Eden Garden Pitch Report in Hindi-ईडन गार्डन के मैदान कोलकाता में है और यह सबसे प्रसिद्ध मैदान भारत के माने जाते हैं इसका आविष्कार 1864 में किया गया था और यहां की मैदान पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक दर्शक मैच का लुत्फ ले सकेंगे बैठकर मैच का आनंद ले पाएंगे दोस्तों ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर बहुत बड़े-बड़े मुकाबले हुई है और खासकर लीग मुकाबले यहां की मैदान पर सबसे अधिक होती है.
जैसा कि आईपीएल 2025 लीग 22 मार्च 2025 से शुरू हो रही है जिसका बहुत सारे मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर होने वाली है तो इस मैदान की मैं आप लोगों को पूरी रिपोर्ट बता देने वाला हूं और रिकॉर्ड क्या है T20 मुकाबला का सभी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ने का तमाम खेल के चाहने वाले लोग पढ़ने का प्रयास करें क्योंकि यहां पर सटीक इनफॉरमेशन दी गई है.
Eden Garden Pitch Report in Hindi
ईडन गार्डन कोलकाता की मैदान खासकर आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है क्योंकि मार्च अप्रैल महीने में शबनम का प्रभाव काफी ज्यादा देखने को मिलती है जिसके चलते रन काफी ज्यादा बनते हुए हम लोग देख पाते हैं यहां की मैदान का T20 मुकाबले में औसत स्कोर 180 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं क्योंकि बाद में बल्लेबाजी और भी आसानी हो जाती है.
और वहीं पर गेंदबाजों के लिए मिश्रण मिलती है खासकर स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है जब मैदान गीली होती है और बल्लेबाजों को मदद मिलती है खासतौर पर कहा जाए तो स्पिन गेंदबाज को यहां पर टर्न और ग्रिप जैसी काफी हरकत देखने को मिलती है जिसके चलते स्पिन गेंदबाज टर्निंग पॉइंट कल आते हैं मुकाबले में काफी प्रदर्शन दिखाकर विकेट लेने में सफल होते हैं.
Read Also-
- IPL Me Dream11 Team Kaise Banae 2025-अब ऐसे करें अपना सपना को सच में परिवर्तन
- KKR VS RCB Dream11 Prediction Hindi IPL 2025 – आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले का टीम प्रिडिक्शन देखें
Eden Garden t20 Stats -भारतीय टी-20 आँकड़े:
अब तक मुकाबला हुई है | 95 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत की संख्या | 38 |
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत की संख्या | 55 |
यहां की मैदान का औसत स्कोर पहली इनिंग पर | 180 |
दूसरी इनिंग का औसत स्कोर यहां की मैदान पर | 175 |
तेज गेंदबाज के द्वारा अब तक विकेट ली जा चुकी है | 557 |
स्पिन गेंदबाज के द्वारा अब तक यहां की मैदान पर विकेट ली जा चुकी है | 411 |
Eden Garden ODI Stats -भारतीय टी-20 आँकड़े:
कुल वनडे मैच | 40 |
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच | 23 |
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच | 16 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 243 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 200 |
उच्चतम स्कोर | 404/5 (50 ओवर) भारत vs श्रीलंका |
न्यूनतम स्कोर | 63/10 (39.3 ओवर) IND-W vs ENG-W |
निष्कर्ष – यहां हमने ईडर गार्डन पिच रिपोर्ट यहां की रिकॉर्ड T20 मुकाबला का वनडे मुकाबले का आईपीएल से संबंधित सभी जानकारी बताएं हैं क्योंकि यहां की मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है उम्मीद करते हैं यहां से सभी जानकारी प्राप्त करके इस आर्टिकल का लाभ ले पाए होंगे.
WhatsApp Channel | Join Now |