Eden Garden Pitch Report in Hindi

Eden Garden Pitch Report in Hindi – जाने कोलकाता की पिच किस प्रकार से मिलती है मदद खिलाड़ियों को.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Eden Garden Pitch Report in Hindi-ईडन गार्डन के मैदान कोलकाता में है और यह सबसे प्रसिद्ध मैदान भारत के माने जाते हैं इसका आविष्कार 1864 में किया गया था और यहां की मैदान पर लगभग डेढ़ लाख से अधिक दर्शक मैच का लुत्फ ले सकेंगे बैठकर मैच का आनंद ले पाएंगे दोस्तों ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर बहुत बड़े-बड़े मुकाबले हुई है और खासकर लीग मुकाबले यहां की मैदान पर सबसे अधिक होती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जैसा कि आईपीएल 2025 लीग 22 मार्च 2025 से शुरू हो रही है जिसका बहुत सारे मुकाबला ईडन गार्डन कोलकाता के मैदान पर होने वाली है तो इस मैदान की मैं आप लोगों को पूरी रिपोर्ट बता देने वाला हूं और रिकॉर्ड क्या है T20 मुकाबला का सभी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ने का तमाम खेल के चाहने वाले लोग पढ़ने का प्रयास करें क्योंकि यहां पर सटीक इनफॉरमेशन दी गई है.

Eden Garden Pitch Report in Hindi

ईडन गार्डन कोलकाता की मैदान खासकर आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है क्योंकि मार्च अप्रैल महीने में शबनम का प्रभाव काफी ज्यादा देखने को मिलती है जिसके चलते रन काफी ज्यादा बनते हुए हम लोग देख पाते हैं यहां की मैदान का T20 मुकाबले में औसत स्कोर 180 रन का है और यहां पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं क्योंकि बाद में बल्लेबाजी और भी आसानी हो जाती है.

और वहीं पर गेंदबाजों के लिए मिश्रण मिलती है खासकर स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है जब मैदान गीली होती है और बल्लेबाजों को मदद मिलती है खासतौर पर कहा जाए तो स्पिन गेंदबाज को यहां पर टर्न और ग्रिप जैसी काफी हरकत देखने को मिलती है जिसके चलते स्पिन गेंदबाज टर्निंग पॉइंट कल आते हैं मुकाबले में काफी प्रदर्शन दिखाकर विकेट लेने में सफल होते हैं.

Read Also-

Eden Garden t20 Stats -भारतीय टी-20 आँकड़े:

अब तक मुकाबला हुई है95
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत की संख्या38
पहले गेंदबाजी करते हुए जीत की संख्या55
यहां की मैदान का औसत स्कोर पहली इनिंग पर180
दूसरी इनिंग का औसत स्कोर यहां की मैदान पर175
तेज गेंदबाज के द्वारा अब तक विकेट ली जा चुकी है557
स्पिन गेंदबाज के द्वारा अब तक यहां की मैदान पर विकेट ली जा चुकी है411

Eden Garden ODI Stats -भारतीय टी-20 आँकड़े:

कुल वनडे मैच40
पहले बल्लेबाजी करके जीते गए मैच23
पहले गेंदबाजी करके जीते गए मैच16
पहली पारी का औसत स्कोर243
दूसरी पारी का औसत स्कोर200
उच्चतम स्कोर404/5 (50 ओवर) भारत vs श्रीलंका
न्यूनतम स्कोर63/10 (39.3 ओवर) IND-W vs ENG-W

निष्कर्ष – यहां हमने ईडर गार्डन पिच रिपोर्ट यहां की रिकॉर्ड T20 मुकाबला का वनडे मुकाबले का आईपीएल से संबंधित सभी जानकारी बताएं हैं क्योंकि यहां की मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है उम्मीद करते हैं यहां से सभी जानकारी प्राप्त करके इस आर्टिकल का लाभ ले पाए होंगे.

WhatsApp ChannelJoin Now
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Picture of Study Khabar

Study Khabar

I'm Ajaz Saba,I am very fond of blogging. And I keep trying to give the best knowledge to all of you from my side and will always give you the correct information first.

Leave a Comment

Top Stories