KKR VS RCB Dream11 Prediction Hindi IPL 2025 – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च 2025 समय 7:30 से खेलने प्रारंभ होगी आप सभी को पता होना चाहिए 2024 का जो चैंपियन बनाया गया था वह कोलकाता नाइट राइडर्स और आज यह मुकाबला काफी धमासान और बहुत ही जबरदस्त देखने को मिलेगी।
और आप सभी को हम यह भी सूचना देना चाहूंगा कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम बेंगलुरु के बीच जो पहला आईपीएल 2025 का मुकाबला होने वाली है यह मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता पर होने वाली है जहां पर हम सभी को रनों की बौछार देखने को मिलेगी तो चलिए पूरी जानकारी के लिए आप लोग मेरे साथ अंत तक बन रहे और पूरी जानकारी प्राप्त करें।
KKR VS RCB Pitch Report Hindi IPL 2025 – ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता की मैदान हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी गई है क्योंकि यहां की मैदान काफी छोटी है और बड़े-बड़े लंबे-लंबे छक्के चौके लगाई जाती है ना कि मैदान का औसत स्कोर 264 रन का है और यहां के मैदान पर टीम के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है क्योंकि यहां की मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना और भी सरल हो जाती है।
ईडन गार्डन की मैदान पर पिछले पांच मुकाबले में 47 विकेट चटकाय गई है जिसमें से 28 विकेट के गेंदबाज के द्वारा और 19 विकेट स्पिन गेंदबाजों के द्वारा दी जा चुकी है यहां की मैदान में स्पिन गेंदबाजों को भी फायदा मिलने वाली है खासकर जब ओस यानी की शबनम का प्रभाव ज्यादा हो तब।
KKR VS RCB Head To Head t20 Domestic Record Last 5 Years
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 5 साल में अब तक 10 मुकाबला खेली गई है जिसमें से 6 मुकाबला कोलकाता की टीम काफी जबरदस्त तरीके से जीत हासिल किए हैं और वहीं पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम सिर्फ चार मुकाबले जीत हासिल किए हैं।
बताना चाहूंगा यह जो दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने वाली है इसमें सबसे ज्यादा जीत का अनुमान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का रहने वाला है प्रतिशत में तुलना किया जाए तो साइट प्रतिशत उम्मीद रखा गया है बेंगलुरु की टीम का।
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु संभावित प्लेइंग 11
1-क्विंटन डी कॉक, 2-अजिंक्य रहाणे, 3-वेंकटेश अय्यर, 4-मनीष पांडे, 5-रिंकू सिंह, 6-आंद्रे रसेल, 7-रमनदीप सिंह, 8-सुनील नरेन, 9-हर्षित राणा, 10-एनरिच नॉर्टजे, 11-वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – आरसीबी (संभावित प्लेइंग 11): 1-फिलिप साल्ट, 2-विराट कोहली, 3-रजत पाटीदार, 4-जितेश शर्मा, 5-टिम डेविड, 6-लियाम लिविंगस्टोन, 7-क्रुणाल पंड्या, 8-रोमारियो शेफर्ड, 9-यश दयाल, 10-भुवनेश्वर कुमार, 11-रसिख सलाम।
WhatsApp Channel | Join Now |
6 thoughts on “KKR VS RCB Dream11 Prediction Hindi IPL 2025 – आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले का टीम प्रिडिक्शन देखें !”
Dhanyabad sir
Jakari Dene ke Liye bahut bahut Badhai ho
rv
Kuldeep sada
सबसे अच्छी टीम हो सकती हैं यह
कोलकाता इस मैच को जीतेगी दावे के साथ में